पश्चिम बंगाल में सवालों में घिरा चुनाव आयोग, देखिए वो पांच फैसले जिनपर उठे सवाल | Bengal Election 2021

2021-04-13 2

पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगल में आर-पार की जंग चल रही है. भड़काऊ बयान पर एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीते दिन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर प्रचार करने से 24 घंटे का बैन लगा दिया था... इसी बैन के विरोध में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) धरने पर बैठ गईं....टीएमसी (TMC) ने चुनाव आयोग पर एक तरफा फैसले लेने का आरोप लगाया है....चलिए आपको बंगाल में चुनाव आयोग के पांच ऐसे फैसले दिखाते हैं जिनपर सवाल उठ रहे हैं....और देखिए देश के मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभालने वाले सुशील चंद्रा की कहानी.

#BengalElection2021 #BengalChunav #MamataBanerjee

Videos similaires